Imran Khan Property: इमरान खान बड़े धनकुबेर | Imran Khan Assets | Toshakhana | वनइंडिया हिंदी *News

2022-10-29 1,237

(Imran Khan Assets) (Imran Khan Properties) (Imran Khan Net Worth) पाकिस्तान (PAK) (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) तोशखाना केस (Toshakhana Case) में बुरी तरह से घिर चुके हैं। पीएम पद पर रहते विदेशों से मिली तोहफों को गैरकानूनी ढंग से कब्ज़ाने और बेचने के आरोप उन पर साबित हो चुके हैं। ऐसे में अब सवाल ये उठने लगे हैं, कि ऐसा करते हुए उन्होंने कितना माल हज़म किया और कितनी अंधी कमाई कर डाली। इन्हें लेकर अब तक जो खुलासे हुए हैं, वो पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद पर रहे इमरान खान के लिए शर्मिंदगी भरे हो सकते हैं। क्योंकि उन्होंने नहीं चाहा होगा, कि उनके गड़बड़झाले की जो बातें पर्देदारी में थीं, वो इस तरह से बे-पर्दा हो जाए। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनरान खान ने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए, सिर्फ 2 महीने के भीतर ही, किसी चलते बिज़नेस की तुलना में ज़्यादी कमाई की है। इन रिपोर्ट्स में बताया गया है, कि तोशाखाना से इमरान खान ने इतनी कमाई कर डाली, जो उनकी ज़िंदगी में किसी भी कमाई गई दूसरी संपत्ति के मूल्य से कहीं ज़्यादा है। (Imran Khan life journey) (Imran Khan profile) (Imran Khan Biography) (Imran Khan Family) (Imran Khan Childrens) (Imran Khan Wife) (Pakistan Election Commission)

Imran Khan, Imran Khan News, Imran Khan Azadi March, Ex Pak PM Imran Khan, Lahore Liberty Chowk, Imran Khan march, Lahore to Islamabad march, shehbaz Khan, pakistan, Toshakhana Case, imran khan toshakhana, Toshakhana Matter, Pakistan Election Commission, PTI, Imran Khan properties, Imran Khan net worth, Imran Khan Assets, Imran Khan income, Imran Khan Profile, World News,oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#ImranKhan #ImranKhanNetWorth #ImranKhanAssets #ToshakhanaCase #ImranKhanProfile #Pakistan #PakistanElectionCommission

Videos similaires